डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत में ड्रग कनेक्शन से जुड़े मामले में पूछताछ का सामना कर रहीं फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
सुशांत मौत के बाद से ही रिया लगातार सवालों के घेरे में थे। एक्टर की मौत के 87 दिन बाद रिया की गिरफ्तारी संभव हो पाई है। रिया पर यह कार्रवाई एनसीबी के पूछताछ के तीसरे दिन हुई है। इस मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती एवं सुशांत सिंह के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
रिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आते ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक हैशटैग ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, भगवान हमारे साथ है। श्वेता के इस पोस्ट पर हर कोई ट्वीट कर रहा है।
खबर के अनुसार एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर लिया है। रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं। जिस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उनसे लगातार पूछताछ कर रहा था। रिया को गिरफ्तार करने से उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट कराया गया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।