डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी शुक्रवार रात से ही दीपेश से पूछताछ कर रही थी। एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है। एजेंसी ने शुक्रवार को इस मामले में शौविक चक्रवर्ती (24) और राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था।
वही सूत्रों से जानकारी है कि दीपेश सावंत को जांच में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सावंत ‘गवाह’ की भूमिका में है, उससे पूछताछ की जाएगी और उसका बयान दर्ज किया जाएगा। माना जा रहा है दीपेश की गवाही से सुशांत की मौत के मामले में बड़ा खुलासा संभव है।
वहीं, आज सुबह एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया था। जहां, कोर्ट ने दोनों को 9 सितंबर यानी चार दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया था। साथ ही ड्रग पैडलर कैजान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, अब ड्रग पैडलर कैजान को जमानत मिल चुकी है।