Home Entertainment ऑफिस पर कारवाई को लेकर कंगना ने BMC को कहा बाबर की...

ऑफिस पर कारवाई को लेकर कंगना ने BMC को कहा बाबर की सेना

एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस पर बीएमसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस के कई हिस्सों को अवैध बताकर उस पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ कंगना ने लगातार कई ट्वीट करके इस कार्रवाई को गलत बताया है।इस पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है और बीएमसी की तुलना बाबर की सेना से कर दी है ।

 kangna office

उन्होंने अपने ऑफिस को मंदिर बताया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम ।

kangana tweet bmc

हालांकि, कंगना रनौत की ओर से इसे बदले की कार्रवाई बताया गया और कहा गया कि उनका ऑफिस बीएमसी के द्वारा परमिशन लेने के बाद ही बना है। लेकिन शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार अपना रुख नरम नहीं कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें