एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही उनके ऑफिस पर बीएमसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस के कई हिस्सों को अवैध बताकर उस पर हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया है। दूसरी तरफ कंगना ने लगातार कई ट्वीट करके इस कार्रवाई को गलत बताया है।इस पर कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है और बीएमसी की तुलना बाबर की सेना से कर दी है ।
उन्होंने अपने ऑफिस को मंदिर बताया है। कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम ।
हालांकि, कंगना रनौत की ओर से इसे बदले की कार्रवाई बताया गया और कहा गया कि उनका ऑफिस बीएमसी के द्वारा परमिशन लेने के बाद ही बना है। लेकिन शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार अपना रुख नरम नहीं कर रही है।