अजमल कसाब को बेंगलुरू के समीर चौधरी बनाकर हिन्दू आतंकी साबित करना चाहती थी लश्कर अजमल के हाथ पर कलावा था, पहचान समीर चौधरी की थी।
किताब में कमिश्नर मारिया का खुलासा है की मुम्बई आतंकी हमले को हिंदू आतंकवाद की घटना साबित होती अगर ASI तुकाराम ओंबले कसाब को ज़िंदा ना पकड़ता। किताब में उन्होंने 26/11 आतंकी हमले को लेकर भी कई बातें सामने रखी हैं। साल 2008 में हुए इस हमले में मारिया जांच करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे थे।