Home Corona आमिर खान के स्टाफ मेम्बर करोंना संक्रमित

आमिर खान के स्टाफ मेम्बर करोंना संक्रमित

डेस्क: कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के कुछ हाउस स्टाफ मेम्बर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।

aamir khan

आमिर के परिवार में उनकी मां को छोड़कर सभी का टेस्ट हो चुका है आमिर ने पोस्ट में लिखा- हैलो। मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरे कुछ स्टाफ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें तुरंत क्वारेंटाइन किया गया है। बीएमसी ऑफिशियल्स ने तुंरत उन्हें मेडिकिल फैसिलिटी प्रदान की है। मैं बीएमसी का शुक्रिया करना चाहता हूं कि वह मेरे स्टाफ का अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। हम सभी का टेस्ट हो चुका है और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी मैं अपनी मां को टेस्ट कराने के लिए लेकर जा रहा हूं। वह आखिरी हैं जो टेस्ट कराने से रह गई हैं। प्रार्थना कीजिए उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आए। आमिर ने आगे लिखा कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टर, नर्स का बहुत शुक्रिया। वह बहुत केयरिंग हैं। भगवान भला करे और सुरक्षित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें