भरतीय नौसेना का मिग-29के विमान आज सुबह 10.30 बजे गोवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान ट्रेनिंग उड़ान पर था। पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गया और उसे ढूंढ लिया गया है। वही ममाले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘मिग-29के ट्रेनर एयरक्राफ्ट के इंजन में आग लग गई थी। पायलट कैप्टन एम शियोखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव उससे सुरक्षित बाहर निकल गए। नौसेना का यह ट्रेनर विमान गोवा के किनारे उड़ रहा था। जानकारी के अनुसार विमान एक पक्षी से टकरा गया जिसके कारण उसके दाएं इंजन में आ लग गई। दोनों पायलट सुरक्षित उससे बाहर निकल गए और सकुशल हैं। विमान खुले स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।