Home Nation हैदराबाद में तबाही की बारिश अब तक,11 लोगो की मौत, नाव की...

हैदराबाद में तबाही की बारिश अब तक,11 लोगो की मौत, नाव की तरह बह रही कारे

डेस्क: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के चलते शहर में आपातकाल जैसी स्थिति बनी रही है। अधिकांश इलाकों में आवाजाही बुरी तरह से चरमरा गई। कई इलाकों में सब-स्टेशनों में बाढ़ का पानी घुसने के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई। कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए। सभी नालों के ऊफान पर होने से उनके किनारे बने माकनों में घुस गया, जिससे घर का पूरा सामान और कपड़े बर्बाद हो गए हैं। बाढ़ के पानी की रफ्तार इतनी थी कि सड़कों पर खड़े सैकड़ों वाहन बह गए।

telgana barish

वही अब तक लगातार हो रही बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद में भारी बारिश के कारण सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया और जल प्रलय जैसे हालात देखने को मिले। बारिश के बाद जलजमाव में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर गया है और गाड़ियां पूरी तरह से डूब गई हैं। इसी बीच हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा इलाके में बारिश से बोल्डर घर पर गिरा जिसमें दबकर 8 लोगों की मौत हो गई है।

वही शहरी विकास सचिव अरविंद कुमार ने सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों और गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए छुट्टी की घोषणा की और घर से ही काम करने की सलाह दी। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश एक-दो दिन तक नहीं रूकने वाली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें