Home Education अब बच्चों को पेड़ों पर चढ़कर नहीं करनी होगी ऑनलाइन पढ़ाई, सोनू...

अब बच्चों को पेड़ों पर चढ़कर नहीं करनी होगी ऑनलाइन पढ़ाई, सोनू सूद ने गांव में लगवाया मोबाइल टावर

डेस्क: अब सोनू सूद ने छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए ऐसा काम किया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।

sonu sood

दरअसल जब से लॉकडाउन हुआ है तब से सभी जगह ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं लेकि पंचकुला से लगभग 15 किमी दूर स्थिक दापना गांव में बच्चे खराब नेटवर्क होने की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे थे। गांव में एक बी मोबाइल टॉवर न होने की वजह से बच्चों को पेड़ों पर चढ़कर पढ़ाई करना पड़ रहा था, लेकिन सोनू सूद ने गांव में एक मोबाइल टॉवर लगाकर इन बच्चों की इस समस्या को दूर कर दिया है। सोनू सूद ने दी व उनके दोस्त करण गिलहोत्रा के प्रयासों से स्टा गांव में लग चुका है मोबाइल टावर।

sonu sood mobile tower

जो काम इस गांव के छात्रों के लिए आजादी के 70 साल बाद भी कोई सरकार न कर सकी वह काम करके सोनू सूद छात्रों के लिए प्रेरणा बन गए।

द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सोनू सूद ने कह कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उन्हें अच्छे भविष्य का बराबर हक मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि इस तरह की चुनौतियां किसी को भी बेहतर बनने से नहीं रोकनी चाहिए। ये मेरी खुशनसीबी है कि इस दूर दराज गांव में बच्चों की मदद के लिए मुझे टावर लगाने का सम्मान मिला। उन्हें अब मोबाइल सिग्नल के लिए पेड़ों पर नहीं चढ़ना होगा ।

वही बच्चों और गांववासियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक्टर सोनू सूद और उनके दोस्त करण गिल्होत्रा का धन्यवाद किया। सोनू ने ये टावर अपने दोस्त और पीएचडी चैंबर, पंजाब के अध्यक्ष करण गिलहोत्रा के साथ मिलकर इंडस टावर और एयरटेल की मदद से लगवाया है। गिल्होत्रा ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा है कि इसकी जानकारी होने के बाद, मैंने इंडल टावर्स और एयरटेल से बात की जिन्होंने टावर इंस्टॉल करने में मदद की । उन्होंने एक सर्वे किया और इंस्टॉलेशन के लिए लोकेशन पता की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें