Home Agriculture इमोशनल हुई सपना चौधरी, भावुक अपील करते हुए कहा किसान की आवाज...

इमोशनल हुई सपना चौधरी, भावुक अपील करते हुए कहा किसान की आवाज उठाईए

डेस्क: संसद में पास हो चुके दो किसान बिलो के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की हलचल पूरे देश में फैल रही है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लामबंद हो चुकी हैं। कई राज्यों के किसान इन बिलों का विरोध कर रहे हैं। हालांकि, ये बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो चुके हैं। वहीं अब किसानों की इस हालत को देखकर हरियाणवी डांसर कलाकार सपना चौधरी उनके सपोर्ट में आईं। सपना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो की शुरुआत में सपना दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करती हैं।

sapna choudhary

सपना ने कहा की सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस या फिर सुसाइड जो भी आप कहना चाहें क्यों कि अभी सीबीआई इसकी जांच कर रही है। इस केस में हमें एकता देखने तो मिली। लोगों के द्वारा बनाए गए दबाव का ही ये नतीजा है कि आज उनकी मौत या आत्महत्या की जांच सीबीआई कर रही ही है इसके साथ ही ड्रग्स और नेपोटिज्म व गलत चीजों का मुद्दा भी अब उठाया जा रहा है लेकिन अब हमें किसानों के लिए भी उतनी ही जिम्मेदारी उठानी होगी।

sapna choudhary farmer

सपना ने शेयर की गई वीडियो में कहा है कि “मेरी आप सभी से विनती है हमारे अन्नदाता किसानो के लिए भी आवाज उठाएं। कुछ वक्त पहले किसान आंदोलन होना था लेकिन इस दौरान उन्हें बेरहमी से पीटा गया। इस बात की जानकारी भी कही नहीं दिखाई जा रही है। मैं अपील करती हूं कि आप किसानों की बात को अपनी तरफ से आगे पहुंचाए। मेरा सरकार से भी यह निवेदन है कि किसानों की मांग को सुनें।”

सपना ने कहा की, ‘मैं एक ऐसे जगह आती हूं जहां किसान को बहुत ऊंचा दर्ज दिया जाता है और मुझे गर्व है कि खुद मैं एक किसान की बेटी हूं और आप सब से मीड‌िया से, सरकार से और लोगों से एक विनती हूं कि किसानों की मांगों को सुनिए, उन्हें दबाइए नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें