दिल्ली में हो रही हिंसा पर हरियाणा सरकार मे दिग्गज मंत्री रणजीत चौटाला ने एक विवादित बयान दिया है। हरियाणा विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दंगे तो होते रहे हैं, पहले भी होते रहे हैं। जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी तब भी पूरी दिल्ली जलती रही, ये तो जिंदगी का हिस्सा है।
बता दें कि रणजीत सिंह हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री हैं। वे निर्दलीय चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने ही सबसे पहले भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया था। वे हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी देवीलाल के पुत्र हैं और ओमप्रकाश चौटाला के छोटे भाई हैं। पिछले चार दिन से हो रही है हिंसा गौरतलब है कि दिल्ली में सीएए के विरोध में पिछले चार दिन से जबरदस्त हिंसा हो रही है। इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 से ज्यादा हो गई है। वहीं घायलों की संख्या 250 से ज्यादा हो गई है।
हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए सख्त टिप्पणियां की हैं। दूसरी ओर, हालातों को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने खुद मोर्चा संभाल लिया है।