Home CRIME जिंदा मिला कार के अंदर मरा व्यापारी, रचा था खुद की मौत...

जिंदा मिला कार के अंदर मरा व्यापारी, रचा था खुद की मौत का षड्यंत्र

डेस्क: हरियाणा के हिसार में व्यापारी को कार में कथित रूप से जिंदा जलाकर 11 लाख रुपये लूटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। व्यापारी मरा नहीं बल्कि जिंदा है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छत्तीसगढ़ गई है।

car aag hisar case

पुलिस ने बताया कि हांसी में भाटला-दाता रोड पर पुलिस को एक जली कार और जले हुए व्यक्ति का शव मिला था। कार की नंबर प्लेट से मृतक की पहचान की गई। कार दाता गांव के निवासी राम मेहर (35) की थी।

परिवारवालों ने पुलिस को बताया था कि मेहर बरवाला में कप और प्लेट की फैक्ट्री के मालिक थे और बैंक से 11 लाख रुपये लेकर हिसार से दाता गांव आ रहे थे। उनके साथ लूटपाट के बाद कार के अंदर जिंदा जलाने की बात सामने आई थी।

पुलिस ने व्यपारी के साथ लूटपाट और हत्या का केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की। हांसी एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस में पुलिस को लीड मिली। व्यापारी की मौत के बाद उसका मोबाइल एक्टिव था।

उसके मोबाइल से एक महिला को कई बार फोन किए गए। पुलिस ने उस महिला को हिरासत में लिया। इसके बाद महिला ने जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला ​था। महिला ने पूछताछ में बताया कि राम मेहर जिंदा है और छत्तीसगढ़ में है।

hisar murder loot case mystery

वहीं पुलिस ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है कि कार में मिली जली लाश किस शख्स की थी। फिलहाल पुलिस के सारे सवालों के जवाब व्यापारी से पूछताछ के बाद ही सामने आ सकेंगे।

मंगलवार की रात पुलिस को भाटला-महजत मार्ग पर जलती कार की सूचना मिली थी। राम मेहर के परिजनों के अनुसार राम मेहर ने अपने भांजे को रात 11 बजे फोन कर कहा था कि लूट के इरादे से कुछ बदमाशों ने घेर लिया है और मदद की मांग की थी। इसकी एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया में वायरल हुई थी।

परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और घटनास्थल पर पहुंचे। कार में एक व्यक्ति की लाश थी, जिसके बारे में समझा गया कि वह राम मेहर की लाश है और यह भी मान लिया गया कि बदमाशों ने उसके पास से 11 लाख रुपए लूटने के बाद उसे जिंदा जला दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें