हरियाणा: करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के सँगर्ष के बीच इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे जहां देश भर में आज किसानों की तरफ से तीन दिनों तक टोल फ्री का आहवाहन है तो वही किसान टोल प्लाजा किनारे ही धरना देकर बैठे है । इनेलो नेता अभय चौटाला ने किसान की बात रखते हुए कहा कि सरकार और किसान के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी लेकिन कोई हल नही निकल रहा सरकार जानपुछ कर यह सब कर रही है और वही किसान का यही कहना है की तीनो काले कानून को रद्द किया जाए जिसको लेकर किसान आज संगर्ष कर रहा है लेकिन सरकार अड़ी हुई है पहले कानून लागू कर दिए और अब रदद् ना करने पर अड़े हुए है ।
अभय चौटाला ने सरकार के विरोध के सवाल पर कहा कि अगर जल्दी ही इसका हल नही हुआ कोई फैसला नही लिया गया तो हालात और बिगड़ सकते है अभी तो सरकार का विरोध है लेकिन आने वाले समय मे जूतों की मालाए डलेगी। अभय ने जहा हरियाणा सरकार पर निशाना साधा तो वही अभय चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा आज किसानो के खाते में पैसे डालने पर कहा कि मोदी हमारे से 36 सो करोड़ रुपए ले ले और यह काला कानून रदद् कर दे मै अकेला दे दूँगा 36 सो करोड़ किसी और कि जरूरत नही पड़ेगी ।