Home Agriculture इनेलो नेता अभय चौटाला बोले 36 सो करोड़ रुपए ले ले और...

इनेलो नेता अभय चौटाला बोले 36 सो करोड़ रुपए ले ले और यह काला कानून रदद् कर दे मै अकेला दे दूँगा 36 सो करोड़ मोदी सरकार को

हरियाणा: करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों के सँगर्ष  के बीच इनेलो नेता अभय चौटाला पहुंचे जहां देश भर में आज किसानों की तरफ से तीन दिनों तक टोल फ्री का आहवाहन है तो वही किसान टोल प्लाजा किनारे ही धरना देकर बैठे है । इनेलो नेता अभय चौटाला ने किसान की बात रखते हुए कहा कि सरकार और किसान के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी लेकिन कोई हल नही निकल रहा सरकार जानपुछ कर यह सब कर रही है और वही किसान का यही कहना है की तीनो काले कानून को रद्द किया जाए जिसको लेकर किसान आज संगर्ष कर रहा है लेकिन सरकार अड़ी हुई है पहले कानून लागू कर दिए और अब रदद् ना करने पर अड़े हुए है ।
abhay choutala
अभय चौटाला ने सरकार के विरोध के सवाल पर कहा कि अगर जल्दी ही इसका हल नही हुआ कोई फैसला नही लिया गया तो हालात और बिगड़ सकते है अभी तो सरकार का विरोध है लेकिन आने वाले समय मे जूतों की मालाए डलेगी। अभय ने जहा हरियाणा सरकार पर निशाना साधा तो वही अभय चौटाला ने केंद्र सरकार द्वारा आज किसानो के खाते में पैसे डालने पर कहा कि मोदी हमारे से 36 सो करोड़ रुपए ले ले और यह काला कानून रदद् कर दे मै अकेला दे दूँगा 36 सो करोड़ किसी और कि जरूरत नही पड़ेगी ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें