डेस्क: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करने के मद्देनजर हजारों की संख्या में पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान से किसान जुटे हैं। कई घंटों से चल रहे टकराव के बाद अब सरकार ने किसानों को दिल्ली में घुसने की इजाजत दे दी है।
विपक्षी दल किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है।किसानों की मांगे मानने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है, प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए था जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है।