डेस्क: सोनीपत सिंघु बॉर्डर से किसान नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हरियाणा और पंजाब के किसान नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में योगेंद्र यादव , गुरनाम सिंह चढूनी, डॉक्टर दर्शन , शिव कुमार काका मौजूद रहे । डॉक्टर दर्शन पाल ने प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत की ।
किसान नेताओ ने कहा कि, केंद्र सरकार ने हमे निमंत्रण दिया लेकिन हमने उनका निमंत्रण ठुकरा दिया क्योकि योगेंद्र यादव के नाम पर सरकार को आपत्ति थी हमने सरकार को हरा दिया क्योंकि ये आंदोलन पूरे देश का आंदोलन है। साथ ही कहा कि सरकार की संगठनों को तोड़ने की साजिश को हमने तोड़ दिया है। 10 पेज का तर्क लिख कर भेजेगे ताकि ये कानून रदद् हो और वही किसान ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार विशेष सत्र बुलाकर इन तीनो कानूनों को रद्द करें ।
किसान नेताओ में कहा 5 तारिक को मोदी का पुतला फूकेंगे पूरे देश मे और 7 तारीख को नॅशनल अवार्डी आपने अवार्ड वापिस करेगे ।