डेस्क: दिल्ली में कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े किसानों को गुरुवार को निहंग सिखों का भी समर्थन मिल है और उनके समर्थन में वो सिंघु बॉर्डर पहुंच चुके हैं। ये निहंग सिख किसानों की मांगों के प्रति अपना पूरा समर्थन देने के लिए उनके बीच पहुंचे हैं। किसानों का अपना पूरा साथ देने की बात कहते हुए उन्होंने कहा है कि सरकार को काला कानून वापस लेना चाहिए।
सेवादार रंजीत सिंह ने कहा, कई जत्थे रास्ते में है। हम आज सिंघु बॉर्डर पर पहुंच गए। हमने जत्था के प्रमुखों से किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर की तरफ आने को कहा है। आंदोलन में शामिल एक महिला प्रविता तनेजा ने कहा कि वह पिछले तीन दिन से सिंघू बॉर्डर पर हैं।
उन्होंने कहा की हमें लगता है कि सरकार किसानों की एकजुटता में फूट डालने का प्रयास करेगी। वे हमारी बातें नहीं सुनेंगे। हम हर किसी को अपनी स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं। हम उनसे मदद चाहते हैं । जब तक न्याय नहीं होगा, हम नहीं जाएंगे।