Home Nation पूर्व मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन, जोधपुर में होगा अन्तिम संस्कार

पूर्व मंत्री जसवंत सिंह जसोल का निधन, जोधपुर में होगा अन्तिम संस्कार

डेस्क: पूर्व विदेश रक्षा और वित्त मंत्री रह चुके जसवंत सिंह जसोल का आज दिल्ली में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि सुबह कार्डिक अटैक के बाद उन्होंने अपने अंतिम सांस ली।

jaswant singh jasol

जसवंत सिंह जसोल का अंतिम संस्कार उनके निवास स्थान जोधपुर पोलो में किया जाएगा। अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्य उनके निवास स्थान पर पहुंच चुके हैं और जिस जगह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा वहां तैयारियां शुरू कर दी गयी है ।

जसोल की शिक्षा भारत की सर्वश्रेष्ठ कॉलेज में कॉलेज में हुई उसके बाद उन्होंने सेना ज्वाइन कर ली सेना में लंबे सफर के बाद भाजपा की स्थापना करने वाले सदस्यों में से एक रहे जसवंत सिंह जसोल जसवंत सिंह जसोल लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रहे ।

jaswant singh johal death

इसी दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई सरकार में वित्त रक्षा और विदेश मंत्री का जिम्मा संभाला 2001 में सर्वश्रेष्ठ सांसद के खिताब से उन्हें नवाजा गया जसवंत सिंह जसोल द्वारा लिखी गई किताब जिन्ना इंडिया पार्टीशन इंडेपेंडेंस पर काफी विवाद हुआ था। 2014 में भाजपा ने उन्हें लोकसभा के लिए टिकट नहीं दिया जिसके चलते वे पार्टी से अलग हो गए थे और सर की चोट लगने के बाद लंबे समय से बीमार चल रहे कोमा में चले जाने के कारण उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था जहां आज सुबह कार्डिक का अटैक आने के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें