डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते भारत दौरे पर होंगे और दिल्ली, अहमदाबाद-आगरा का दौरा करेंगे। इसके लिए मोदी सरकार भव्य स्वागत करने की तैयारी में जुटी है। इतना ही नहीं मोदी सरकार के शान-ए-शौकत में गुजरात की गरीबी और गरीब लोग न दिखे इसके लिए दीवार भी उठाई जा रही है। लेकिन अब इस दीवार के विरोध में भूख हड़ताल शुरू हो गई है।
केरल की सोशल वर्कर अश्वती ज्वाला ने झुग्गियों के सामने बनी दीवार के पास इस भूख हड़ताल की शुरुआत की है। जिसमे उनका स्थानीय लोग भी साथ दे रहे है। उन्होंने समाचार पत्र में झुग्गियों को छुपाने के लिए गुजरात सरकार की तरफ से बनाई जा रही 600 मीटर की दीवार के बारे में पढ़ा था। उन्होंने बताया कि मुझे यह खबर पढ़कर काफी दुख पहुंचा। इसके बाद मैंने झुग्गिवासियों के समर्थन में हड़ताल करने का फैसला लिया।
बता दें कि पिछले दिनों अहमदाबाद नगर निगम ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे से पहले मोटेरा स्टेडियम के पास रहने वाले करीब 45 परिवारों को जगह खाली करने का नोटिस दिया था। इसके बाद उन परिवारों के सिर पर छत का संकट आ गया है।