Home Entertainment शाहीन बाग फायरिंग से दुखी सोनम कपूर, कहा- बंद करो नफरत की...

शाहीन बाग फायरिंग से दुखी सोनम कपूर, कहा- बंद करो नफरत की ये राजनीति, यह ना तो कर्म है और ना ही धर्म

नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर पिछले डेढ़ महीने से शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन इस विरोध प्रदर्शन में उस वक्त सनसनी मच गई जिस वक्त शनिवार को एक हमलावर ने वहां गोली चला दी, घटना शाहीनबाग में जसोला नाले के पास हुई,हालांकि सूचना पाकर मौके पर मौजूद पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया है, इस घटना की चारों ओर आलोचना हो रही है।

sonam kapoor

शाहीन बाग में फायरिंग से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए सोनम कपूर अहूजा ने लिखा, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा तक नहीं था कि ऐसा भारत में होगा, बांटने वाली यह खतरनाक राजनीति बंद होनी चाहिए, यह घृणा को बढ़ावा दे रही है, अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं तो समझिए कि यह ना कर्म है और ना धर्म। वही सोनम कपूर के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की और उनपर सवाल भी उठाए. फिर भी सोनम कपूर भी पीछे नहीं हटीं और उन्होंने सभी को करारे जवाब दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें