दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक युवक ने फायरिंग की है वही दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, बता दे की दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल है पकड़े जाने के बाद उसने कहा कि ‘इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी बताया जा रहा है कि कपिल दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है।
युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह फायरिंग शाहीन बाग में चल रहे धरने से चंद कदम दूरी पर ही चली है। जसोला रेडलाइट पर मेट्रो लाइन के नीचे गोली चली है। जहां गोली चली है वह जगह मुख्य धरनास्थल से करीब 150 मीटर दूर है। दरअसल यहीं से धरनास्थल परिसर के बैरिकेड लगे हैं। और सुरक्षाकर्मी भी यहां बैठे रहते हैं। गोली परिसर से बाहर चली है।