Home CRIME दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश नकाम, जैश ए महोम्मद के...

दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की साजिश नकाम, जैश ए महोम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार

डेस्क: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से कुख्‍यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर राजधानी में बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।

terrorist arrest

आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सराय काले खां से गिरफ्तार है। आतंकी दिल्ली एनसीआर में बड़े हमले की फिराक में थे। उनके निशाने पर कई वीवीआईपी थे। स्पेशल सेल की टीम को इन दोनों आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था। इसके बाद दोनों आतंकियों को पकड़ने के लिए ट्रैप लगाया गया। सोमवार रात 10.15 बजे जैश-ए-मोहम्मद के दोनों आतंकियों को सरायकाले खां के मिलिनियम पार्क के पास से धर दबोचा गया। इनके पास से दो अर्ध स्वचालित पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। इन दोनों आतंकवादियों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर निवासी अब्दुल लतीफ और कुपवाड़ा जिले के गांव हट मुल्ला निवासी मोहम्मद अशरफ खटाना के रूप में हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें