डेस्क: कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ विरोध कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच बैठक ख़त्म हो गई है।दोनों के बीच बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकल सका लेकिन दोनों पक्षों ने पाँच दिसंबर को एक बार मिलने का फ़ैसला किया है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बैठक बहुत ही अच्छे माहौल में हुई और किसानों ने बहुत सारे मुद्दे उठाए थे जिन पर खुलकर चर्चा हुई। उन्होंने एक दफ़ा फिर किसानों को विश्वास दिलाया कि एमएसपी और एपीएमसी में कोई बदलाव नहीं होगा
कृषि मंत्री ने कहा कि बातचीत से ज़रूर नतीजा निकलेगा।उन्होंने किसानों से अपना धरना प्रदर्शन ख़त्म करने की अपील की है ताकि दिल्ली के लोगों को कोई परेशानी ना हो । वहीं इस मामले मेंकिसानों ने कहा कि बैठक का दौर अट्ठारह अच्छा रहा लेकिन हम चाहते हैं सरकार हमारी मांगों को माने और इस काले कानून को हर हाल में रद्द करें को लेकर हम बार-बार इस बैठक में शामिल हो रहे हैं और सरकार हमें बस काला कानून पढ़ाने में लगी है और हमारा धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार इस कानून को रद्द नहीं करती है हैै।