डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आर्मी अंदाज में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इसकी घोषणा की। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।
वही धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे उन्होंने बस इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। कुछ दिन पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने कहा था कि धोनी आईपीएल 2020 और 2021 आईपीएल खेलते रहेंगे।
4 मिनट और 7 सेकेंड के वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी-कभी का मशहूर गीत भी लगाया है। जिसके बोल हैं, मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है, पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी जवानी है।
अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अब तक 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है। धोनी के द्वारा अचानक से संन्यास की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान रह गया और देखते-देखते लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं।