सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की आगे होने वाले सारे विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गयी हैं। ये परीक्षा अब 31 मार्च के बाद ली जाएगी। इसके साथ सीबीएसई ने कॉपियों के मूल्यांकन को भी 31 मार्च क स्थगित कर दिया है। कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने यह फैसला लिया है।
इसके अलावा उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्थगित में हुई परीक्षाएं भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सीबीएसई ने कहा है कि सीबीएसई की स्थगित हुई परीक्षाओं की जानकारी स्कूल स्टूडेंट्स को दें। 31 मार्च के बाद स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं की नई तारीख तय की जाएंगी।