डेस्क: देश में लगातार बढ़ते कोरोना संकट के कारण सरकार समेत आम आदमी की चिंताएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली समेत कई राज्यों की स्थिति दिनों दिन और खराब हो रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग एक अहम बैठक की। इस मौके पर कोरोना वैक्सीन को लेकर भी पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कही।
पीएम मोदी ने कहा भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा, वो हर वैज्ञानिक कसौटी पर खरी होगी। जहां तक वैक्सीन के वितरण की बात है, तो उसकी तैयारी भी आप सभी राज्यों के साथ मिलकर की जा रही है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन प्राथमिकता के आधार पर किसे लगाई जाएगी, ये भी राज्यों के साथ मिलकर तय किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा बढ़ते कोरोना के मामलों के बावजूद भी कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे में सभी को जागरुक करना बेहद जरूरी है। हमें पॉजिटिविटी रेट को पांच फीसदी से कम पर ही रखना होगा और मौत के आंकड़े को एक फीसदी से नीचे ही रखना होगा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ायी जानी जरूरी ।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा – फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर को सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। पुलिस, सफाई कर्मचारियों को दूसरी स्टेज में, तीसरी स्टेज में 50 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को और फिर चौथी स्टेज में 50 साल के नीचे कोमोर्बिड लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 7-8 महीनों से पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। गुजरात को भी केन्द्र सरकार की मदद व प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का मार्गदर्शन मिल रहा है। जिससे राज्य में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि— मध्य प्रदेश में वैक्सीन वितरण को लेकर पूरी तैयारी है। हमने कोल्ड चेन, वैक्सीन परिवहन, कोल्ड चेन उपकरण, ड्राई स्टोर और कोल्ड स्टोरेज की मॉनिटरिंग और टीकाकरण करने वाले कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग का काम प्रारंभ कर दिया है। हमने राज्य स्तर पर इसके लिए संचालन समिति भी बना ली है। जो मुख्य सचिव की अध्यक्षता मे काम करेगी और उसके साथ-साथ जिला स्तर पर टास्क फोर्स बन गई है। हम ब्लॉक स्तर पर भी टास्क फोर्स बना रहे हैं। हम टीकाकरण के काम में एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस को भी शामिल करेंगे। जैसी वैक्सीन आएगी बिना विलंब के राज्य में टीकाकरण का काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम हमारे वैज्ञानिक, हमारी कंपनियां प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जल्द पूरा करेंगी, इसकी संभावना है।
हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि— हमें वैक्सीन वितरण के लिए विस्तृत रणनीति बनाने को कहा गया है। सभी को एकसाथ वैक्सीन देना संभव नहीं है। इसलिए पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाएगा। उसके बाद के चरण में उम्र दराज लोगों को पहले टीका दिया जाएगा। बाद के चरणों में बाकी लोगों को टीका दिया जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि— राज्य सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के आदर पूनावाला के सतत संपर्क में है। राज्य सरकार ने समय से वैक्सीन वितरण के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।