कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अडाणी फाउंडेशन ने पीएम-केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये दान दिए है इसका ऐलान अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने किया है। इससे पहले सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेना के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राहत कोष में दान करने का फैसला किया है जो कुल मिलाकर करीब 500 करोड़ रुपये है।
वही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अलग से घोषणा की कि वह एक महीने का वेतन कोष में दान करेंगे। मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए ”प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष” (पीएम केयर्स फंड) स्थापना की घोषणा की थी।”
कई केंद्रीय मंत्रियों, निजी संस्थाओं, उद्योगपतियों और सरकारी संगठनों ने प्रधानमंत्री की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है और कोष में योगदान दिया है।