डेस्क: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा की पीएम मोदी के राज में जीडीपी पताल तक जा पहुंची है व्यवस्था बर्बाद हो गई है और देश में आर्थिक आपातकाल की हालत है उन्होंने कहा कि गिरती दहती पिछड़ी अर्थव्यवस्था से प्रति व्यक्ति आए 15000 सालाना तक गिर जाएगी उन्होंने चुटकी ली कि जिस तरह से वित्त मंत्री ने जीडीपी को गिराया है यदि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बना दे तो वह कोरोना को भी मात दे सकती हैं।

सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर भी तंज कसा कहा कि वह फेसबुक के मुख्य एजेंट की भूमिका में है उन्होंने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप ने माना है कि उसके माध्यम से दुष्प्रचार फैलाया गया उन्होंने कहा कि मार्क जुकरबर्ग ने आश्वासन दिया है कि फेसबुक इस सारे मामले की जांच करेगा और उन्होंने केंद्रीय संसदीय समिति से इस प्रकरण की जांच की मांग की। रणदीप सुरजेवाला ने वही मोदी सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए तीन अध्यादेशों को भी किसान आढती मजदूर व्यापारी विरोधी बताया और कहा कि कांग्रेस इस कानून का विरोध करेगी।