Home Defence नहीं आ रहा चीन अपनी हरकतों से बाज, झड़प के बाद भी चीनी...

नहीं आ रहा चीन अपनी हरकतों से बाज, झड़प के बाद भी चीनी सेना 200 गाड़ियों के साथ वहीं डटी हुई

डेस्क: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद भी चीनी सेना 200 गाड़ियों के साथ वहीं डटी हुई है। चीन को करारा जवाब देने के लिए भारतीय जवान भी अपनी सरजमीं पर मुस्तैदी से तैनात हैं। इस बात का खुलासा सैटेलाइट इमेज के जरिए हुआ है। हिंसक झड़प के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

india china vivad

तस्वीर के जरिए साफ पता चलता है कि चीन विश्वासघात करने से बाज नहीं आ रहा है। महीनों से चली आ रही गलवान घाटी में तनाव को खत्म करने करने की कोशिश को लेकर बनी सहमतियों को चीन तार-तार कर रहा है।

इधर चीन की तरफ से किए गए इस कृत्य पर प्रधामंत्री ने संवेदना प्रकट की और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। कोरोना वायरस महामारी पर मुख्यमंत्रियों के साथ डिजिटल बैठक के दूसरे दिन अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाये जाने पर मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए, देश की एकता और संप्रभुता सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा कोशिश की है कि मतभेद विवाद न बनें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें