आज देश की राजधानी दिल्ली में देश के दो बड़े नेताओं की मुलाकात की दुर्लभ तस्वीर देखने को मिली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि ये औपचारिक मुलाकात थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि हम दोनों के बीच दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की।काफी सार्थक और अच्छी बैठक रही। दिल्ली से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई । हम दोनों ही इस बात पर सहमत हुए कि दिल्ली के विकास के लिए हम साथ काम करेगे।