वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश कर दिया है। बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर बेरोजगारी को लेकर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि जो बड़ी समस्या है वह बेरोजगारी का है, लेकिन मुझे बजट में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जोकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद करे। मैंने बजट में तकनीकी चीजें देखी लेकिन इसका मुख्य भाव कुछ भी नहीं था। यह बजट सरकार को बेहतर तरह से परिभाषित करता है। कई ऐलान को बार-बार दोहराया गया जोकि सरकार की सोच को दर्शाता है, सिर्फ बातें लेकिन हो कुछ नहीं रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार केवल बातें करती है और कुछ भी ठोस नहीं है। राहुल ने कहा कि शायद यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था। लेकिन इसमें कुछ भी नहीं था, यह खोखला था।
बता दें कि वित्त मंत्री ने रिकॉर्ड ढाई घंटे का बजट भाषण दिया। गौरतलब है कि देश में बेरोजगारी की समस्या को लेकर कांग्रेस ने नया अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। पार्टी देशभर में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को उठाने के लिए नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइम्प्लॉयमेंट को तैयार करेगी।