Home Business & Economy Budget 2020: LIC में अपना हिस्सा बेचेगी सरकार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का...

Budget 2020: LIC में अपना हिस्सा बेचेगी सरकार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश कर दिया है। इस बजट में सरकार ने किसान और ग्राम विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए नए ऐलान किए हैं। साथ ही बजट भाषण में वित्त मंत्री ने इंडस्ट्री, छोटे कारोबारी के लिए भी कई नए ऐलान किए। सरकार ने बजट 2020 में खासतौर पर न्यू इकनॉमी के लिए नए ऐलान किए हैं।

budget 2020 nirmala

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बड़ा हिस्सा बेचने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ लेकर आएगी और इसके जरिए एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। हालांकि भाषण के दौरान वित्त मंत्री के इस ऐलान का सदन में विपक्षी सांसदों ने विरोध किया।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार एलाआईसी में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के जरिए बेचने का प्रस्ताव करती है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 5 से 7.5 लाख तक सालाना आय पर 10 फीसदी आयकर टैक्स देना होगा। वहीं, 7.5-10 लाख की आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने कहा, “मेडिकल डिवाइस पर जो भी टैक्स मिलता है, उसका इस्तेमाल मेडिकल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार करेगी। टीबी के खिलाफ देश में अभियान शुरू किया जाएगा। ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’। सरकार की ओर से देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने की कोशिश है। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। स्वास्थ्य योजनाओं के लिए लगभग 70 हजार करोड़ का ऐलान।”

आयुष्मान भारत योजना में अस्पतालों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, ताकि T-2, T-3 शहरों में मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पीपीपी मॉडल की मदद ली जाएगी, जिसमें दो चरण में अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे इंद्रधनुष मिशन का विस्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें