Home CRIME कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष अदालत ने दोनों को 14 दिन...

कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

डेस्क: ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार की गयीं बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों ने इसके खिलाफ जमानत अर्जी भी दायर की है, जिस पर कल सुनवाई होगी।

bharti or harsh

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को दो ड्रग्स पेडलरों को भी कोर्ट में पेश किया था। इनमें से एक को 14 दिन की एनसीबी हिरासत तथा दूसरे को न्यायिक हिरासत मिली है।

उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने शुक्रवार रात को खार दांडा इलाके से एक ड्रग्स पेडलर को 40 ग्राम गांजा और नशीले एलसीडी पदार्थ के साथ पकड़ा था। इसके बाद अंधेरी में एक अन्य ड्रग्स पेडलर को हिरासत में लिया था। उसी की निशानदेही पर एनसीबी ने शनिवार को भारती और हर्ष के निवास एवं कार्यालय पर छापा मारकर 86.5 ग्राम मारीजुआना (गांजा) बरामद किया था। इसके बाद इन दोनों को दफ्तर में लाकर एनसीबी ने पूछताछ किया था।

साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने शनिवार को ही भारती सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद तकरीबन 17 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद हर्ष लिंबाचिया को भी गिरफ्तार किया गया था। रविवार सुबह इन चारों का सायन अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। इसके बाद चारों को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें