डेस्क: समाजवादी पार्टी की सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन के राज्यसभा में दिए गए बयान पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट कर कड़ा जवाब दिया है। कंगना रनौत ने ट्वीट किया कि जया जी अगर मेरी जगह आपकी बेटी होती क्या तब भी आप यही कहतीं। कंगना ने पूछा कि अगर श्वेता नशे और छेड़छाड़ के खिलाफ बोलती क्या तब भी जया का यही जवाब होता। अगर लगातार बदमाशी और उत्पीड़न का शिकार होता है और एक दिन फंदे पर झूलता मिलता तब भी क्या जया जी आप यही सब बोलतीं। कंगना ने लिखा जया जी हमारे लिए भी अपना कुछ कर्त्तव्य निभाओ।
जया बच्चन ने कहा, ‘कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।’
उन्होंने ये भी कहा कि देश में जब भी कोई संकट आया है फिल्म इंडस्ट्री हमेशा आगे आकर खड़ी रही है। यहां से हमेशा ही हर राष्ट्रीय आपदा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया है लेकिन आज जिस तरह से आलोचना और गलत शब्दों का इस्तेमाल किये जा रहा है वो निंदनीय है और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
जया ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री डायरेक्ट रूप से 5 लाख और इनडायरेक्ट तरीके से 50 लाख लोगों को हर दिन रोजगार देती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान सोशल मिडिया पर इंडस्ट्री को गटर कहा जाने लगा। ऐसी भाषा पर रोक लगानी चाहिए।
जया बच्चन के बयान देने के बाद रवि किशन ने कहा, मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था वो मेरे कल के बयान को लेकर मेरा समर्थन करेंगी लेकिन उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी और विचारधारा दोनों अलग हैं, मैं बीजेपी से हूं और हमारी पार्टी की विचारधारा गंदगी साफ़ करना है। फिल्म इंडस्ट्री जितनी जया जी की है उतनी ही मेरी भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला नहीं होने दूंगा फिर चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए।