Home CRIME एक्ट्रेस ने लगाए अनुराग कश्यप पर योन शोषण के आरोप, ट्विटर पर...

एक्ट्रेस ने लगाए अनुराग कश्यप पर योन शोषण के आरोप, ट्विटर पर लिखा प्रधानमंत्री जी प्लीज मेरी मदद कीजिये

बॉलीवुड: एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पर एक गंभीर आरोप लगाया है। पायल ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया है। घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद भी मांगी है। जिसके बाद कंगना रनौत से लेकर महिला आयोग तक अनुराग कश्यप के खिलाफ उठ खड़ी हुई हैं।

anurag kashyap aligation

पायल घोष ने दावा किया है कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने उनके साथ एक बार छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अनुराग कश्यप ने उनके साथ जबरदस्ती की और बेहद बुरा बर्ताव किया। पायल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा ‘कृपया इस पर एक्शन लें और देश को इस शख्स का असली चेहरा दिखाएं। पायल ने आगे लिखा कि उन्हें यह शख्स नुकसान पहुंचा सकता है और उनकी सुरक्षा खतरे में है। प्लीज मेरी मदद कीजिये।

पायल के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। इस दौरान अधिकतर यूजर्स ट्विटर पर ‘अरेस्ट अनुराग कश्यप’ ट्वीट कर रहे है। यही नहीं कंगना रनौत ने भी पायल के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा ‘हर आवाज की अहमियत है। अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करो।’

वही अपनी सफाई रखते हुए अनुरागकश्यप ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर लिखा, क्या बात है इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।

anurag kashyap tweet

अनुराग ने अगले ट्वीट में कहा, बाक़ी मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए।

मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं। अनुराग कश्यप ने पायल के आरोप के जवाब में कहा, ‘चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां, जिनके साथ मैंने काम किया है या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आई हैं या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच, मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें