डेस्क: सुशांत सिंह मामले में आज सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वकील विकास सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कुछ न्यूज चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। वकील विकास सिंह ने कहा है कि रिया के आने के बाद सुशांत की हालत बिगड़ गयी थी। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह की बहनें आज मुझे मिली उन्होंने बताया कि मीडिया में परिवार के बारे में गलत कैंपेन चलायी जा रही थी। सुशांत के परिवार के खिलाफ झूठ फैलाया जा रहा है। परिवार के खिलाफ गलत प्रचार किया जा रहा है और उन्होंने कहा की इस पूरे मामले की जिम्मेदार रिया है।
वकील विकास सिंह ने कहा है कि सुशांत की मानसिक स्थिति रिया के आने के बाद बदली है। परिवार को 2019 तक सुशांत के मानसिक स्थिति को लेकर कोई ऐसी जानकारी नहीं थी। सुशांत के परिवार को नहीं पता कि रिया ने सुशांत का क्या इलाज करवाया है। रिया के सुशांत की जिंदगी में आने के बाद उन्होंने ऐसी स्थिति बनाी जिससे सुशांत की मानसिक स्थिति खराब हुई।
वकील विकास सिंह ने कहा, एफआईआर में लिखवाया गया है सुशांत की कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी लेकिन कुछ चैनल ये चला रहे हैं कि इस पॉलिसी की वजह से परिवार इसको हत्या बताने की कोशिश कर रहा था परिवार ने ये निर्णय लिया है कि बिना परिवार की अनुमति के सुशांत के बारे में कोई फ़िल्म नहीं बनाई जाएगी और न ही कोई किताब लिखी जाएगी। परिवार की लिखित रजामंदी के कोई भी सुशांत की लाइव पर किताब, फिल्म, सीरियल या अन्य वेबसीरीज नहीं बना सकता है। अगर कोई ऐसा करेगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।