अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है। बुधवार सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि अगर कल (गुरुवार) तक अमित मालवीय को नहीं हटाया गया, तो इसका मतलब ये होगा कि पार्टी मुझे नहीं बचाना चाहती है।
बता दे कि स्वामी ने आईटी सेल पर फर्जी एकाउंट बना कर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है और इसलिए वह इतने नाराज हैं कि अध्यक्ष जेपी नड्डा से आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय को पार्टी से निकालने तक की मांग की है।