भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी पर अवैध रूप से उगाही किए गए करोड़ों रुपए अवैध धंधे में लगाने का आरोप लगाया है साथ ही ममता बनर्जी और उनके परिजनों के जल्द ही जेल में जाने का दावा किया और ममता बनर्जी को आरामदायक जेल बनवाने की सलाह भी दी। लोकसभा चुनाव नतीजा आने के बाद बसीरहाट संसदीय क्षेत्र के संदेशखाली हत्या काण्ड की सीबीआई जांच कराने की मांग पर पीडि़त मण्डल परिवार की महिलाओं के कोलकाता के श्यामबाजार में अनशन के तीसरे और अंतिम दिन कैलाश विजयवर्गीय मंच पर उपस्थित सम्बोधित कर रहे थे।
विजयवर्गीय ने कहा कि घोटाले कर के पूर्व केन्द्रीय गृह और वित्तमंत्री पी. चिदंबरम नहीं बच सके। उन्हें भी जेल जाना पड़ा तो ममता बनर्जी कैसे बच सकती हैं। उन्हें, उनके भतीजे और परिजनों को जेल जाना ही पड़ेगा। विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी को सलाह दी कि अब उनके जेल जाने में अधिक दिन बाकी नहीं हैं। जेल जाने से पहले वे अपने लिए वातानुकूल आरामदायक जेल बनवा लें।