डेस्क: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए नामांकित सभी 9 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। सभी को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया है। विधानसभा सचिव ने विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित जदयू के 3, भाजपा के 2, राजद के 3 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र दिया। चुनाव में आज नाम वापसी के आखिरी दिन समय सीमा खत्म होने के साथ ही सभी 9 उम्मीदवार आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।
विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है उनमें जदयू से गुलाम गौस, भीष्म साहनी और डॉ. कुमुद वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए, जबकि भाजपा से संजय मयूख और सम्राट चौधरी को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं, राजद कोटे से निर्वाचित फारुख शेख, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह के साथ ही कांग्रेस के समीर कुमार सिंह को भी जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। नौ सीटों के लिए कुल नौ उम्मीदवार ही मैदान में थे, इसलिए सभी को निर्विरोध घोषित किया गया।