Home Bihar बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए नामांकित उम्मीदवार निर्वाचित घोषित

बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए नामांकित उम्मीदवार निर्वाचित घोषित

डेस्क: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए नामांकित सभी 9 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। सभी को जीत का प्रमाण पत्र भी सौंप दिया गया है। विधानसभा सचिव ने विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित जदयू के 3, भाजपा के 2, राजद के 3 और कांग्रेस के 1 उम्मीदवार को जीत का प्रमाण पत्र दिया। चुनाव में आज नाम वापसी के आखिरी दिन समय सीमा खत्म होने के साथ ही सभी 9 उम्मीदवार आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

pm modi nitish kumar

विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए जिन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है उनमें जदयू से गुलाम गौस, भीष्म साहनी और डॉ. कुमुद वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए, जबकि भाजपा से संजय मयूख और सम्राट चौधरी को जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। वहीं, राजद कोटे से निर्वाचित फारुख शेख, सुनील कुमार सिंह और रामबली सिंह के साथ ही कांग्रेस के समीर कुमार सिंह को भी जीत का प्रमाणपत्र दिया गया। नौ सीटों के लिए कुल नौ उम्मीदवार ही मैदान में थे, इसलिए सभी को निर्विरोध घोषित किया गया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें