डेस्क: फिल्म अभिनता से नेता बने बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बेटे लव सिन्हा को सियासी पिच पर उतारने का फैसला किया है। बिहार विधानसभा चुनाव में लव सिन्हा पटना के बांकीपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाएंगे। बांकीपुर सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प होता नजर आ रहा है, यहां लव सिन्हा के अलावा प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया और बीजेपी के तीन बार से विधायक नितिन नवीन मैदान में हैं।
बता दें कि पटना साहिब संसदीय सीट से शत्रुघ्न सिन्हा लगातार दो बार चुनावी जंग फतह कर संसद पहुंच चुके हैं, लेकिन दोनों बार वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे। शत्रुघ्न सिन्हा एक वक़्त में बीजेपी के बड़े नेताओं में शामिल थेन लेकिन साल 2014 के बाद से पार्टी ने उन्हें साइड लाइन करना शुरू कर दिया था। कई मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़े होते हुए और उनके फैसलों पर ऐतराज़ भी जताया था।
बांकीपुर सीट के दावेदारों ने लव सिन्हा का नाम तैरते ही इसका विरोध शुरू कर दिया है. फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर पार्टी की नीतियों को लेकर लगातार विरोध हो रहा है । बता दें कि पटना की चर्चित बांकीपुर सीट से टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी कुमार आशीष के साथ ही युवा कांग्रेस के नेता मंजीत आनंद साहू और प्रफुल यादव लंबे समय से प्रयासरत थे।