डेस्क: बाबा का ढाबा नाम से दिल्ली जा रहे चलाए जा रहे ढाबे की चर्चा सोशल मीडिया से उठी उसके बाद स्थितियां यह आई कि बाबा का ढाबा जिसको दिखाया जा रहा था कि कोविड-19 के दौरान उनके यहां कस्टमर नहीं आ रहे थे उसके बाद गौरव वासन नाम के एक व्यक्ति द्वारा ट्विटर और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए लोगों से अपील की गई कि वह लोगों की बाबा की मदद करें और उनकी आर्थिक स्थिति उसके बाद में ठीक होती चली गई।
लेकिन आज स्थिति यह है कि बाबा का ढाबा के नाम से चलाने वाले ढाबे को कांता प्रसाद जो इसके ओनर है उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट फाइल की है कि गौरव वासन नाम के व्यक्ति के द्वारा जो वीडियो पोस्ट किया गया उसमें बैंक अकाउंट डिटेल्स वगैरा भी पोस्ट किए गए थे और उसके बाद अब आरोप लगाया जा रहा है कि गौरव वासन नाम के व्यक्ति के द्वारा बाबा के ढाबा वीडियो को वायरल करते हुए काफी सारा पैसा खुद कमा लिया गया है और उनके जो डिटेल्स दिए गए थे अब कुल मिलाकर बाबा का ढाबा चलाने वाले व्यक्ति कांता प्रसाद को उसका लाभ नहीं मिल पाया और बाबा का ढाबा के नाम पर गौरव वासन नाम के व्यक्ति के द्वारा खुद काफी सारे पैसे कलेक्ट किए गए जिसकी सूचना कांता प्रसाद नहीं दी गई इस बारे में दिल्ली के मालवीय नगर में एक शिकायत दर्ज करते हुए गौरव वासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
वही कांता प्रसाद के इन आरोपों के बाद गौरव ने भी इस मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी के साथ भी कोई बेईमानी नहीं की है। मैं जल्द ही अपनी बात को सही साबित करने के लिए एक वीडियो पोस्ट करूंगा जिसमें बैंक का वेरिफाइड स्टेटमंट अपलोड किया जाएगा।
हालांकि रातोंरात फेमस हुए बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद के यहां ग्राहकों की संख्या अब लगातार कम हो रही है। कभी युवाओं का ‘सेल्फी हब’ और बॉलीवुड की जुबान पर चढ़ चुके इस ढाबे पर अब कम लोग पहुंच रहे हैं। नवरात्र से पहले तक वह सारे खर्चे निकालकर रोज करीब तीन हजार रुपये कमा लेते थे। अब उनकी रोजाना की कमाई 1200-1500 रुपये रह गई है।