Home Entertainment साउथ के मेगास्‍टार विजय के घर छापे में मिले 65 करोड़ रुपए...

साउथ के मेगास्‍टार विजय के घर छापे में मिले 65 करोड़ रुपए कैश

एक कथ‍ित टैक्‍स चोरी मामले में साउथ के मेगास्‍टार विजय से आयकर अध‍िकारियों ने बुधवार को पूछताछ की है। पूछताछ एक सिनेमा फर्म से जुड़े कथित टैक्‍स चोरी मामले में की गई है। विजय फिलहाल अपनी फिल्म ‘मास्टर’ की शूटिंग कर रहे हैं।

south actre vijay income

अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आयकर विभाग ने विजय और निर्माता अंबु की संपत्तियों पर छापे और सर्वेक्षण कर रहा है। छापेमारी में लगभग 38 परिसरों को कवर किया गया है और करीब 65 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। फिलहाल इनकम टैक्स की रेड जारी है। बता दें AGS सिनेमाज ने विजय की पिछली सुपरहिट फिल्म ‘बिजिल’ को प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ से अध‍िक का कारोबार किया है। खबर है कि इनकम-टैक्स वालों ने 5 फरवरी की सुबह AGS एंटरप्राइजेज की प्रॉपर्टीज पर छापा मारना शुरू किया है। इस वजह से विजय ने मास्टर की शूट‍िंग बीच में ही रोक दी।

विजय ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में फिल्म Naalaiya Theerpu से की थी। विजय की सबसे हिट फिल्मों में, बद्री, थेरी, सरकार और मार्शल शामिल हैंं। 60 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके विजय पिता एसए चंद्रशेखर के साथ भी 10 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।

रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 132 के तहत एक्टर के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। अध‍िकारियों ने विजय को उनके चेन्नई वाले घर में होने वाले सर्च ऑपरेशन में सहयोग देने को कहा है।वहीं विजय ने भी एक ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, ‘इनकम-टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले हफ्ते मेरे घर और ऑफिस में टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा है। मेरे स्टाफ और परिवार ने पूरा सहयोग किया और इनकम-टैक्स रिटर्न से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स सबूत के साथ डिपार्टमेंट के सामने पेश किए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें