डेस्क: लॉकडाउन खत्म होने के बाद अब अनलॉक- 1 में देश में बंद पड़े व्यवसायों, विभिन्न संस्थानों, दुकानों, फैक्ट्रियों को खोला जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा सरकार अब ये चाहती है कि बच्चों की पठन कार्यक्रम स्कूलों में ही कराया जाए। हरियाणा सरकार भी प्रदेश के स्कूलों को खोलने की तैयारी में है, इसके लिए सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं स्कूल खोलने के लिए जिला स्तर पर कमेटी गठित कर चर्चा की जाए और माना जा रहा है की जुलाई माह में स्कुल ओपन किए जा सकते है।
स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग रणनीति बनाने में जुट गया है। विभाग की ओर से ग्राउंड लेवल पर कमेटी बनाने और 7 जून तक रिपोर्ट विभाग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राउंड लेवल पर विभाग के अधिकारियों, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रधानाचार्यों, अभिभावकों और मीडियाकर्मियों से भी कमेटी राय लेगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग एमएचआरडी को सिफारिशें भेजेगा।
बता दे की कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि सरकार की तरफ से ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई जारी रखी गई। वहीं कोरोना काल में अगर स्कूल खोले जाते हैं तो स्कूल प्रशासन को यह तय करना होगा कि बच्चों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सभी नियम सिखाए जाएं।