Home Agriculture किसान नेता गुरनाम चढूनी का बयान कुछ किसान संगठन उनके आंदोलन को...

किसान नेता गुरनाम चढूनी का बयान कुछ किसान संगठन उनके आंदोलन को बेचना चाह रहे

डेस्क: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान कुछ किसान संगठन उनके आंदोलन को बेचना चाह रहे हैं सरकार को जो बात करनी है वह भारतीय किसान यूनियन यानी की गुरनाम सिंह से करें कुछ सरकारी संगठनों से बात करके सरकार उनके संगठन को तोड़ना चाह रही है और फूट डालने का प्रयास कर रही है।

kisan leader gurnam

 

सिंह ने कहा कि जो किसान संगठन सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी से बातचीत करने के लिए जा रहे हैं वह इन को बेचने की कोशिश ना करें। उन्होंने किसान यूनियन के टिकैत ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा के आदमी हैं और उन्हें बेचा जा रटिकैत ग्रुप ने तो उनके ऊपर मुकदमे भी दर्ज करवाएं हुए हैं. उनकी अपील है कि किसान संगठन को किसी भी कीमत पर बिकने नही दिया जाएगा वही अब उन्होंने अपने संगठन के नाम के साथ साथ साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन चढूनी लगा दिया है।φ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें