डेस्क: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान कुछ किसान संगठन उनके आंदोलन को बेचना चाह रहे हैं सरकार को जो बात करनी है वह भारतीय किसान यूनियन यानी की गुरनाम सिंह से करें कुछ सरकारी संगठनों से बात करके सरकार उनके संगठन को तोड़ना चाह रही है और फूट डालने का प्रयास कर रही है।
सिंह ने कहा कि जो किसान संगठन सरकार के द्वारा बनाई गई कमेटी से बातचीत करने के लिए जा रहे हैं वह इन को बेचने की कोशिश ना करें। उन्होंने किसान यूनियन के टिकैत ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भाजपा के आदमी हैं और उन्हें बेचा जा रटिकैत ग्रुप ने तो उनके ऊपर मुकदमे भी दर्ज करवाएं हुए हैं. उनकी अपील है कि किसान संगठन को किसी भी कीमत पर बिकने नही दिया जाएगा वही अब उन्होंने अपने संगठन के नाम के साथ साथ साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन चढूनी लगा दिया है।φ