Home Corona हरियाणा में सातो दिन खुलेगे बाजार, नहीं होगा अब Lockdown 

हरियाणा में सातो दिन खुलेगे बाजार, नहीं होगा अब Lockdown 

डेस्क: हरियाणा में अब सप्ताह के शुरू में लॉकडाउन नहीं लगेगा। सरकार ने सोमवार, मंगलवार को दुकानें, शॉपिंग मॉल बंद रखने का आदेश वापस ले लिया है। अनलॉक-4 में केंद्र सरकार के राज्यों को लॉकडाउन का अधिकार न देने पर हरियाणा को 28 अगस्त के निर्णय से पीछे हटना पड़ा। केंद्र की गाइडलाइन आने के बाद अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश दिया है कि राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं होगा। सप्ताह में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे।
haryana anil vij

गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है तो राज्य सरकार का कोई अधिकार नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए।

बता दे की सरकार ने इससे पहले शनिवार, रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया गया। एक सप्ताहांत पर इसे अमल में भी लाया गया, लेकिन व्यापारियों व विपक्षी दलों के विरोध में यह निर्णय वापस लेना पड़ा। अब व्यापारी सोमवार, मंगलवार को लॉकडाउन का भी विरोध कर रहे थे, जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है। अब दुकानदार अपनी मर्जी से दुकानों, शॉपिंग मॉल को खोल सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें