हरियाणा: 12 दिसम्बर को किसानों ने आह्वान किया था कि टोल प्लाजा को जनता के लिए टोल फ्री करवाया जाएगा। सबको इंतज़ार था कि सुबह होगी किसान टोल पर पहुंचेंगे और उसके बाद टोल फ्री कर दिया जाएगा और गाड़ियां बिना टोल दिए जाती रहेगी।
लेकिन घड़ी में 12 बजे और किसानों ने करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुँचे सभी गाड़ियों को फ्री में निकलने के लिए बोल दिया, टोल बूथ में बैठे कर्मचारी कुछ वहां से चले गए तो कुछ बूथ में ही बैठे रहे लेकिन गाड़ियो की पर्ची नहीं काटी क्योंकि किसान मौके पर थे, पुलिस और cid जिनके पास जानकारी थी कि किसान सुबह आएंगे और तब फ़ोर्स की ज़रूरत पड़ेगी ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो लेकिन किसान रात को ही टोल प्लाजा फ्री करवाने पहुंच गए, कुछ किसान हरियाणा के थे तो कुछ पंजाब के पर सबकी मांग एक थी कि सरकार किसानो की मांगों पर धयान दे और कानून वापिस ले , अगर सरकार नहीं मानती तो ऐसे ही आगे आंदोलन चलता रहेगा ।
करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर सुबह फिर से टोल कर्मियों द्वारा वाहन चालकों से कुछ मिंटो तक टोल वसूला जाने लगा था, लेकिन जैसे ही किसान टोल पर पहुँचे फिर से एकबार किसानों ने टोल को फ्री करवा दिया, सुरक्षा के मध्यनजर टोल पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ताकि कानून व्यवस्था कायम रह सके, फिलहाल बड़ी संख्या में फ्री में वाहन टोल को क्रॉस कर रहे है। गोरतलब है दिल्ली बॉडर पर किसान आंदोलन चल रहा है। विभिन्न किसान संगठनों द्वारा 12 दिसम्बर को देश भर के टोल फ्री करने का आह्वान किया गया था, ताकि किसान अपने आंदोलन को और तेज कर सके, ताकि सरकार पर दबाव बना सके, फिलहाल किसानों ने करनाल टोल वाहन चालकों के लिए फ्री करवा दिया है।