Home Haryana तीन कृषि कानून के विरोध में देशभर में टोल फ्री आंदोलन ऐतिहासिक...

तीन कृषि कानून के विरोध में देशभर में टोल फ्री आंदोलन ऐतिहासिक रहा – बजरंग गर्ग

हरियाणा: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में मय्यड़ टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तीन कृषि काले कानून के विरोध में टोल फ्री आंदोलन ऐतिहासिक रहा पूरे देश में किसान आंदोलन के समर्थन में टोल फ्री रहे।

bajrang garg haryana

राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि 17 दिन से पूरे देश का किसान, आढ़ती, मजदूर व आम जनता कड़ाके की ठंड में किसान आंदोलन में सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं मगर गूंगी बहरी सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है जबकि तीन कृषि कानून से अंबानी व अडानी जैसे बड़े घरानों का लाभ होगा और किसान अपनी ही जमीन में मालिक की बजाए बंधुवा व मजदूर बनकर रह जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि जब किसान व आढ़ती नहीं चाहता कि तीन कृषि काले कानून लागू हो तो केंद्र सरकार क्यों जबरन कृषि कानून को किसान व आढ़तियों पर थोपना चाहती है। जबकि केंद्र सरकार ने 5 अप्रैल 2020 को कोरोना महामारी में तीन कृषि  अध्यादेश ला कर देश के किसान, आढ़ती व मजदूरों के साथ धोखा किया है जबकि किसान देश का अन्नदाता है व्यापारी देश की रीड की हड्डी है दोनों का देश के विकास व तरक्की में अहम भूमिका है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री को अंबानी व अडानी की तरफ ना देखते हुए देश व प्रदेश के किसान, आढ़ती, मजदूर व आम जनता के हित में तुरंत तीन कृषि कानून को वापिस नहीं लेती तब तक किसान, आढ़ती, मजदूर व आम जनता का आंदोलन जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें