Home Haryana डेढ़ साल से पत्नी को टॉयलेट में किया हुआ था बंद, अब...

डेढ़ साल से पत्नी को टॉयलेट में किया हुआ था बंद, अब टीम ने जाकर टॉयलेट खोला तो मिला ये हाल

डेस्क: हरियाणा के पानीपत जिले में एक अमानवीय घटना सामने आई है। यहां के रिशपुर गांव में एक 35 वर्षीय विवाहित महिला को उसके पति द्वारा डेढ़ साल तक टॉयलेट में बंद रखने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि महिला और बाल कल्याण विभाग को जब इस बारे में सूचना मिली तो अधिकारियों ने उसको शौचालय से मुक्त करा लिया।
panipat shocking news
एक गीत की कुछ पक्तियां सुनी होगी अपने  खुद गीले में सोती है माँ और बच्चो को सूखे में सुलाती है खुद्द भूखी रहकर भी अपने बच्चो को पेट भर खाना खिलाती है माँ । एक ऐसी महिला जो एक पत्नी भी है और माँ भी है उसके 3 बच्चे है पिछले 3 सालों में उस माँ को उसके बच्चो और उसके पति ने घर मे बने टॉइलट में बन्द कर रखा था। बेटियां हमेशा अपनी मां की सुख दुख की साथी होती है चाहे वो बेटी बड़ी हो या छोटी लेकिन एक बेटी ने भी अपनी माँ का दर्द नही समझा और अपने पिता के साथ मिलकर अपनी माँ का यह हाल कर दिया ।
सनोली खुर्द गॉव रिशपुर 3 बाय 3 का टॉइलट और उसमें बन्द है एक महिला जो कि 3 बच्चो की माँ भी है और एक पत्नी भी है हैरान कर देने वाली बात की उंसे 3 साल से इसी छोटे से टॉयलेट में बन्द करके रखा गया था ये तो शुक्र है कि किसी भले इंसान ने इसकी गुप्त सूचना प्रोटेक्शन अधिकारी रजनी गुप्ता को दी जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर जाकर उसे इस कैद से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक महिला के बारे में ये बताया गया कि वो मॉनसिक रूप से बीमार है अपने पिता भाई को खोने के गम में उसकी ये हालत हो गयी।
panipat shocking news photo
जब जिला महिला सुरक्षा अधिकारी रजनी गुप्ता पुलिस अधिकारियों ने शौचालय में महिला को दयनीय हालत में पड़ा पाया तो सब दंग रह गए । जांच के दौरान पाया गया कि वह पिछले डेढ़ साल से अमानवीय परिस्थितियों में रहने को मजबूर थी। वह इतनी कमजोर हो गई थी कि चल भी नहीं पा रही थी। गुप्ता ने कहा कि जब हमने उसे खाना दिया तो उसने 8 चपातियां खाईं। उसे कैद में भरपेट खाना और पीने का पानी भी नहीं दिया जाता था।
महिला की शादी 17 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक 15 साल की बेटी और 11 और 13 साल की उम्र के दो बेटे भी हैं।महिला के पति का दावा है कि उनकी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, लेकिन पति अपनी पत्नी की कथित मानसिक बीमारी के इलाज से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर सका महिला की हालत को देखते हुए अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है, पिछले कई दिनों से उसने कुछ खाया भी नहीं है।
अधिकारी के मुताबिक, महिला के बारे में कहा जा रहा है कि वह मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ नहीं है, लेकिन यह सच नहीं प्रतीत हो रहा। उन्‍होंने कहा कि उससे बात की है, हमें वह मानसिक रूप से विक्षिप्‍त नहीं लगी, पर हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि ऐसा है या नहीं। लेकिन वह टॉयलेट में बंद जरूर थी। महिला के पति नरेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सनोली पुलिस स्टेशन के प्रभारी के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें