Home Haryana शिमला घूमने जा रहे दिल्ली के तीन दोस्तों की सड़क हादसे में...

शिमला घूमने जा रहे दिल्ली के तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

डेस्क: शिमला घूमने जा रहे दिल्ली निवासी तीन दोस्तों की हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 44 शाहाबाद के समीप मोहन पेट्रोल पंप के पास देर रात हुआ बताया जा रहा है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद गलत दिशा में चली गई और दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार से ट्रक की चपेट में आ गई दुर्घटना के समय गाड़ी में 5 सवार थे हादसे इतना भयानक था की टक्कर लगते ही तीन दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

accident

वही उधर दो की हालत अभी गंभीर है उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है जहा चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। वही हादसे के बाद जीटी रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से जाम को खुलवाया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और परिजनों को सूचित करके ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताजा खबरें