यमुनानगर के कलानौर बार्डर से कुछ ही दूरी पर मंडौली गांव के पास एक तेज रफतार से आ रही कार का कहर देखने को मिला। कार की रफतार इतनी तेज थी कि सडक पर जा रही एक बाइक जिस पर पति पत्नी दोनों ही बैठे थे उन्हें कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद कार चालक ने कार का बिलकुल नियंत्रण खो दिया और कार कलाबाजिया मारती हुई दो सौ मीटर दूर खेतों के बीच में जाकर रूकी लेकिन हैरानी की बात तो यह थी कि इतनी कार प्लटने के बाद भी चालक कार से निकल कर फरार हो गया ।

हालाकि सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को कब्जे में ले लिया वही मृतकों की शिनाख्त में मिले कागजाम से मत्क की पहचान कैत मंडी के निवासियों के रूप में हुई पुलिस ने इनके परिजनों को सूचित करने के बाद दोनों के शवो को सिविल अस्तपाल यमुनानगर भेज कर परिजनों के ब्यान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच आरंभ कर दी है।