डेस्क: अंबाला- सहारनपुर रेलमार्ग पर रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है बराड़ा के पास जब बिना अनुमति के कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक को उखाड़ा हुआ था और काम कर रहे थे उसी समय ट्रैक पर सहारनपुर की तरफ से तेज रफ्तार से गाड़ी संख्या 00466 आ रही थी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए एमरजेंसी ब्रेक लगाई जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया ।
चालक ने मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों से ट्रैक उखाड़ने का कारण भी पूछा लेकिन उन कर्मचारियों के पास कोई जवाब नहीं था हैरानी इस बात की है कि इतना बड़ा वाक्या हो जाने के बाद रेलवे विभाग अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि रेलवे विभाग ने दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है ।
यहां पर देखने वाली बड़ी बात यह है कि यदि गाड़ी चालक ब्रेक ना लगाता तो ट्रैक पर काम कर रहे कर्मचारियों की जान पर तो बन ही सकती थी साथ ही गाड़ी का भी काफी नुकसान हो सकता था ।