डेस्क: हरियाणा सीएम के निजी सचिव अभिमन्यु ने हरियाणा के सीएम ऑफिस का वो रिकॉर्ड जारी किया जिसमें सीधे तौर पर दिख रहा है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 और 24 नवंबर को पंजाब से दिल्ली कूच का ऐलान करने वाले किसानों को रोकने और समझाने को लेकर बात करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह के सरकारी निवास और उनके फार्म हाउस पर 23 तारीख को 2 बार और 24 तारीख को 9 बार फोन किया।
फोन पर सीएम मनोहर लाल खट्टर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से ये बात करना चाहते थे कि पंजाब से हरियाणा होकर दिल्ली जाने वाले किसानों को वो रोकने और समझाने का प्रयास करें और अगर जरूरत है तो हरियाणा के सीएम पंजाब के सीएम के साथ जाकर केंद्र सरकार तक किसानों की बात पहुंचाने और इस मसले का समाधान निकालने का प्रयास कर सकते हैं। हरियाणा सरकार के सीएम हाउस के रिकॉर्ड के मुताबिक 23 और 24 तारीख को करीब एक दर्जन प्रयास करने के बावजूद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के सीएम से बात नहीं की और ना ही पंजाब सीएम के स्टाफ या उनके ऑफिस की तरफ से हरियाणा के सीएम ऑफिस को कोई कॉल बैक किया गया।
जबकि दूसरी ओर नेशनल न्यूज चैनलों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह यह कहते फिर रहे हैं कि वो मनोहर लाल खट्टर जी से फोन पर बात नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने पंजाब से हरियाणा में दाखिल हो रहे किसानों पर पुलिस की कार्यवाही करवाई।
सीएम खट्टर के निजी सचिव अभिमन्यु ने साफ किया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जो कुछ भी मीडिया के सामने आकर अब कह रहे हैं वो झूठ है और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के कई प्रयासों के बावजूद उन्होंने बात करना तक उचित नहीं समझा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह के झूठ का पर्दाफाश करने के लिए हरियाणा सीएम दफ्तर से पंजाब सीएम से संपर्क साधने के लिए जितने भी फोन कॉल किए गए उसे ट्विटर पर अभिमन्यु जी ने सार्वजनिक कर दिया है।